राजस्थान : भीषण हादसे के दौरान डंपर की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की हुई दर्दनाक मौत

By: Ankur Fri, 06 Nov 2020 12:52:40

राजस्थान : भीषण हादसे के दौरान डंपर की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की हुई दर्दनाक मौत

प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और इन हादसों में मरने वालों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। श्रीगंगानगर के घड़साना में भारतमाला हाईवे पर गांव 3 एमएलडी में बुधवार रात्रि डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक हवा में उछलते हुए सड़क पर गिर गया। डंपर के पिछले टायर ट्रैक्टर चालक के पैरों पर से निकल गया।

गंभीर घायल चालक को बीकानेर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई ने डंपरचालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं, डंपरचालक मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी धर्मपालसिंह शेखावत ने बताया कि दयाराम बावरी पुत्र ख्यालीराम धतरवाल ईंट उद्योग पर ट्रैक्टर चलाता था।‌ चालक ट्रैक्टर लेकर पुरानी मंडी घड़साना से जालवाली की ओर जा रहा था।

बीकानेर की ओर से आए ग्रीट से भरे डम्पर ने 3 एमएलडी गांव के बीचोबीच ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान एक बाइक सवार को बचाने के लिए ब्रेक नहीं लगने पर डंफर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ग्रामीण भागकर घटनास्थल पर पहुंचे। घायल ट्रैक्टर चालक को कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रैफर कर दिया। घायल दयाराम की बीकानेर पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : मुंबई का शातिर चोर हुआ गिरफ्तार, माेबाइल शाॅप से उड़ाया था 5 लाख का माल

# राजस्थान : छत से जा रही बिजली की तार के चपेट में आए युवक की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर प्रदर्शन

# राजस्थान : देखने को मिला इंसानियत और अमानवीयता का संगम, सड़क हादसे में 1 युवक की मौत दूसरे को बचाया गया

# राजस्थान : अपनी बच्ची के साथ कुएं में कूदकर महिला ने दी जान, लगे ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप

# राजस्थान : जेल में बंद कैदी फोन से दे रहा था धमकी, मधुरा के ज्वैलर से मांगे 10 लाख, 3 मोबाइल बरामद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com